नेशनल डेस्क- राजस्थान के नागौर से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पर फ्री फायर और पबजी जैसे गेम्ज में पैसे लगाने के चक्कर में नाबालिग चचेरे भाई ने एक बच्चे को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। यही नहीं नाबालिग ने हत्या के बाद शव को जमीन में दफन भी कर दिया। आरोपी ने लोगों को गुमराह करने के लिए हत्या के बाद फर्जी ID बनाकर बच्चे के पिता से फिरौती भी मांगी। जानकारी के मुताबिक, नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले एक 12 वर्षीय नाबालिग बच्चा घर से गायब हो गया था। बाद में बच्चे की लाश उसी के गांव में बरामद हुई, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया।
8 दिसंबर को बच्चा लापता होने के बाद परिजन ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। 5 दिनों की जांच पड़ताल और साइबर एक्सपर्ट्स की सहायता से पुलिस को गुमशुदा बालक की लाश गांव के नजदीक एक नाले के पास बरामद हुई। नाबालिग की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को यहां दफन कर दिया गया था। बच्चे के घर से लापता होने की घटना के बाद परिजन के पास फिरौती मांगने को लेकर एक फोन आया था। नागौर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लाडनूं थाना अधिकारी ने जांच कर इस गुत्थी को सुलझाया।
Read More Stories:
गला दबाकर मार डाला
मृतक के चचेरे भाई ने ही फ्री फायर और PUBG गेम खेलने के दौरान हुए किसी विवाद को लेकर अपने भाई को गला दबाकर मार डाला, बाद में शव गांव के बाहर नाले के पास एक गढ्ढे में दफन कर दिया। पुलिस और परिजन को भ्रमित करने के लिए उसी ने मृतक के फोन से एक सोशल साइट का इस्तेमाल करते हुए फर्जी ID भी बना डाली और उसी से परिजनों को फोन कर फिरौती मांगी। साइबर एक्सपर्ट ने तकनीकी जांच करके यह पता लगाया कि फिरौती के लिए जो फोन किया गया था, उसमें इंटरनेट सोर्सेज मृतक के घर से ही इस्तेमाल किए गए थे।