Sunday , 24 November 2024

पंजाब में आतंकी हमले की बड़ी साजिश हुई नाकाम, तरनतारन में पकड़े गए 3 आतंकवादी

पंजाब डेस्क: पंजाब की तरनतारन पुलिस ने मोगा जिले के सीमावर्ती भिखीविंड इलाके में बुधवार रात चेकिंग के दौरान तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। फिरोजपुर रेंज के महानिरीक्षक जतिंदर सिंह औलख ने यह पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की शिनाख्त कुलविंदर सिंह, कंवरपाल सिंह और कोमलप्रीत सिंह के रूप में की गई है। इनके कब्जे से पुलिस ने नौ एमएम का पिस्तौल, गोलाबारूद और हथगोले बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों को अदालत में पेश कर इन्हें पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया जाएगा।

बता दें कि इसी महीने पंजाब में चार अन्य आतंकवादियों को भी गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए थे। खबरों के मुताबिक, इन चारों आतंकियों ने अगस्त माह में एक तेल टैंकर को आईईडी टिफिन बम से उड़ाने की साजिश रची थी।

Read More Stories

कोरोना के मामलों में दर्ज की गई बढ़ोतरी, सामने आए 31,923 नए मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *