Friday , 20 September 2024

बाबा रामरहीम की बढ़ी मुश्किलें! अब हत्या मामले में भी मिल सकती है बड़ी सजा

हरियाणा डेस्क- पंचकूला स्थित हरियाणा के विशेष सीबीआई कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्या मामले में फैसले के लिए तारीख सुनिश्चित कर ली है। बतादें, पिछली सुनवाई में फाइनल आर्गुमेंट के पूरी होने के बाद आज सुनवाई के दौरान 26 अगस्त की तारीख को सुनिश्चित किया गया है। सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष और CBI पक्ष से केस में कोई और आर्ग्युमेंट और पक्ष के लिए पूछा, जिस पर दोनों पक्षों ने इनकार कर दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए CBI  कोर्ट में पेश हुआ बाबा रामरहीम

बतादें, बाबा राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के आरोप हैं और इस मामले में बाबा राम रहीम के साथ-साथ अवतार, जसवीर, सबदिल और इंद्रसेन पर भी इस हत्या का आरोप है। जिसमें से एक आरोपी इंद्रसेन की मौत हो चुकी है।आज की सुनवाई में जहाँ आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल प्रत्यक्ष रूप से CBI  कोर्ट में पेश हुए तो वहीं, मुख्य आरोपी बाबा राम रहीम और कृष्णलाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। जहाँ पर मामले में अगली सुनवाई 26 अगस्त को तय की गई है।

Read More Stories:

बता दें, गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के बलात्कार आरोप में 20 साल की सजा व पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *