नेशनल डेस्क- संगीत जगत के महान गायक और संगीतकार बप्पी लहरी अब हमारे बीच नही रहे। 69 वर्षीय बप्पी लाहिड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांसे लीं। बप्पी लहरी ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से ग्रसित थे। वहीं अस्पताल से डिस्चार्ज होने के एक दिन बाद ही उनका निधन हो गया।
बप्पी दा OSA की परेशानी से पिछले एक साल से ग्रसित थे। डॉ. दीपक नामजोशी उनका इलाज कर रहे थे। गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में 29 दिनों तक भर्ती थे। निधन से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे। लेकिन अस्पताल से छुट्टी होने के एक दिन बाद ही बप्पी दा की तबीयत दोबारा बिगड़ गई। उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिटिकेयर अस्पताल लाया गय। जहां पर रात लगभग 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली।
पीएम ने बप्पी दा को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बप्पी दा को अपनी श्रद्धांजलि दी है। ‘श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था। विभिन्न भावनाओं को जाहिर करने वाला था। कई पीढ़ियों के लोग उनके संगीत से खुद को जुड़ा महसूस कर सकते हैं। उनके खुशमिजाज स्वभाव सभी को याद रहेगा। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति!
Read More Stories:
सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
बप्पी लाहिड़ी जैसे दिग्गज का यूं अचानक चले जाना बेहद दुखद है। वो भी ऐसे वक्त जब देश ने अपना एक और अनमोल रत्न लता मंगेशकर को खो दिया है। बप्पी दा के निधन पर सितारे भी गमगीन हैं.. अजय देवगन ने बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘बप्पी दा बहुत ही प्यारे इंसान थे. पर उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर जैसे हिंदी फिल्म के म्यूजिक में एक अलग ही कंटेपररी स्टाइल को इंट्रोड्यूस किया। शांति दादा, आप बहुत याद आएंगे’ क्रिकेटर युवराज सिंह, अक्षय कुमार, रवीना टंडन, गुरदास मान, समेत अन्य सेलेब्स ने भी बप्पी दा को श्रद्धांजलि दी है।