नेशनल डेस्क: दिल्ली की सीमा के नज़दीक गाज़ीपुर बॉर्डर को अब खोला जा रहा है। किसानों के धरना स्थल पर लगे बैरिकेडिंग को पुलिस द्वारा हटा लिया गया है। बैरिकेड हटने के बाद अब लोगों के लिए गाजिबाद से दिल्ली आने वाला रास्ता खुल जाएगा। पुलिस अधिकारियों और मजदूरों द्वारा गाजीपुर में एनएच9 पर लगे लोहे की कीलों को हटाना शुरू कर दिया है। यहां सैकड़ों विरोध प्रदर्शन, मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ (बीकेयू) से संबंधित हैं, जिन्होंने नवंबर 2020 से सड़क पर कब्जा कर रखा है।
गुरुवार रात को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू की गई थी
बता दें, इससे पहले गुरुवार रात को टिकरी बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटानी शुरू की गई थी। दरअसल. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के टिकरी बॉर्डर (दिल्ली -हरियाणा) और गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी) पर लगभग एक साल से किसान धरने पर बैठे हुए हैं। इससे यहां पर दिल्ली से बाहर जाने वाले रास्ते बाधित हो रहे हैं। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की एक लेन खोल दी थी।