हिमाचल प्रदेश\ नेश्नल:- हिमाचल प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद अचानक से मौसम ने करवट ली है और यहां पर तेज बरसात देखने को मिली। बड़ी बात तो ये है कि अचानक से हुई बरसात के साथ ही ओले भी जमकर बरसे हैं।
- हिमाचल में अचानक बदला मौसम का मिजाज
बरसात ने तो लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। राजधानी शिमला में भी मौसम खराब बना हुआ है और गरज के साथ बारिश हो रही है। तेज हवाएं भी चल रही हैं। शहर में दिन में ही अंधेरा छा गया है
Read More Stories:- राजनीति से अलग पब पहुंच गए राहुल गांधी! आग की तरह वायरल हो रही तस्वीर!
- बरसात के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि
बात अगर चंबा जिले की करें तो मंगलवार की सुबह मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से बड़ी मात्रा में मलबा सड़कों पर आ गया। इससे भरमौर.पठानकोट सहित आधा दर्जन मार्गों पर वाहनों की रफ्तार थम गई।
Read More Stories:- बुजुर्ग की चल रही थी सांसे लेकिन फिर भी पॉलिथिन में कर दिया पैक! जिंदे को दफनाने की थी तैयारी
- बर्फ की सफेद चादर से ढकी नजर आई सड़कें
भरमौर- पठानकोट एनएच चनेड़ के पास यातायात के लिए बंद हो गया। कई भागों में ओलावृष्टि भी हुई है। चुराह विधानसभा क्षेत्र में तूफान से अंधेरा छा गया। इंदौरा, जसूर, ज्वालामुखी, राजा का तालाब व अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।
तेज ओले ऐसे जमकर बरसे हैं कि वहां पर तो सड़के बर्फ की सफेद चादर से ही ढक गई। हालांकि अब वहां पर आवाजाही प्रभावित हुई है और लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है।