Friday , 20 September 2024

दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी छाया कोरोना के नए वेरिएंट का खतरा, सामने आया पहला संक्रमित मामला

हरियाणा डेस्क- दिल्ली के बाद अब हरियाणा में भी कोरोना के इस नए वेरिएंट का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बता दें, अब हरियाणा के गुरुग्राम से भी ओमिक्रोन से संक्रमित मामला सामने आया है। जानकारी के मुतबिक, विदेश से आए गुरुग्राम के युवक ने ओमिक्रोन संक्रमित होने की बात छिपाई और इस दौरान वह लगातार लुकाछिपी करता रहा। दरअसल, जर्मनी से दुबई होकर सोमवार सुबह दिल्ली में पालम स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा गुरुग्राम निवासी युवक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है।

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई जांच के बाद युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे देश की राजधानी दिल्ली के डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। वहां से युवक शाम को जबरन दिल्ली स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में स्पेशल रूम लेकर भर्ती हो गया और रात करीब 10 बजे वहां से भी चुपचाप निकलकर गुरुग्राम के एक नामी अस्पताल में भर्ती हो गया।

वहीं, विदेश से आए लोगों की निगरानी कर रही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय की टीम को जब युवक के गुरुग्राम में होने की सूचना मिली तो दिल्ली पुलिस की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम सोमवार देर रात गुरुग्राम आई और युवक को यहां के अस्पताल से जबरन लेकर दिल्ली गई।

Read More Stories:

खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन
युवक को वहां एक अस्पताल में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने युवक को दिल्ली ले जाने की तो पुष्टि की, लेकिन, यह भी कहा कि, उसे कहां रखा गया इस बात की जानकारी नहीं है। बता दें, पिछले तकरीबन दो साल से दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस का सबसे खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन को बताया जा रहा है। यह कई गुना तेजी से फैलता है, यही वजह है कि देशों में कुछ ही दिनों कोरोना के मामले दोगुना से अधिक बढ़ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *