नेशनल डेस्क : पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। आलम ये है कि लोगों को अपना पाईवेट व्हीकल छोड़ बसों या ऑटो में सफर करना पड़ रहा है। तो वहीं इसी बीच केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने बताया है कि आखिरकार क्यों देश में पेट्रोल की कीमत क्यों कम नहीं हो रही है, इसका कारण बताया।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी बड़ी जानकारी
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि, पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने की राह में राज्य बाधा बने हुए हैं। पुरी ने कहा कि, देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम नहीं हो रही हैं, क्योंकि राज्य ईंधन को जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाहते हैं।
Read More Stories
- कोरोना मरीजों में ठीक होने के बाद भी रहते हैं लक्षण, केंद्र सरकार ने जारी की जरूरी गाइडलाइंस
- मनोज मुंतशिर पर लगा गीत कॉपी करने का आरोप, कहा- “गाना कॉपी निकला तो छोड़ दूंगा लेखन”
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हो गई है क्योंकि टीएमसी सरकार भारी कर लगा रही है। उन्होंने कहा कि अगर आपका सवाल है कि क्या आप चाहते हैं कि पेट्रोल की कीमत कम हो, तो इसका जवाब हां है। अब, अगर आपका सवाल है कि पेट्रोल की कीमत नीचे क्यों नहीं आ रही है, तो इसका जवाब है क्योंकि राज्य इसे जीएसटी के तहत लाना नहीं चाहते हैं।