नेशनल डेस्क- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के केस 1000 का आंकड़ा पार कर चुका है। इस बीच दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। आप ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली में डेंगू फैलाने का षड्यंत्र रच रही है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि क्या पिछले तीन महीने में एमसीडी के मलेरिया डिपार्टमेंट के कर्मचारी लोगों के घर गए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा, “दिल्ली में डेंगू फैलाने का षड्यंत्र रच रही BJP! मैं दिल्लीवालों से जानना चाहता हूं, क्या पिछले 3 महीने में MCD के मलेरिया Dept के लोग आपके घर आए? अगर भाजपा डेंगू फैलाने का षड्यंत्र करेगी तो हम कल से दिल्ली को बचाने के लिए Fogging का महा अभियान शुरू करेंगे!”
आप नेता ने कहा कि, दिल्ली में जिस तरह की लापरवाही एमसीडी की तरफ से की जा रही है, मलेरिया इन्सपेक्टर हों, मच्छरों की ब्रीडिंग चेक करने के लिए अधिकारी हों, उनका काम है कि, कई बार वो आपके घर आएं, आपके घर सर्वे करें, कहीं पर पानी भरा हुआ है तो उसमें दवा डालें। आपके घर की दीवार पर डेट डालकर ये अंकित करें कि आज चेक किया गया और सब कुछ ठीक पाया गया।
Read More stories:
सौरभ भारद्वाज ने कहा, “जब ये पता है कि ये समय डेंगू और मलेरिया फैलने का है, एमसीडी मलेरिया डिपार्टमेंट के लोग कितनी बार घरों में गए हैं। मुझे लगता है कि, अब तक दस बार उन्हें आपके घर आ जाना चाहिए था। मैं ये चुनौती के साथ कह सकता हूं कि, मलेरिया के अधिकारी एक बार भी लोगों के घर नहीं गए होंगे।”