Friday , 20 September 2024

हरियाणा: फैशन डिजाइनर रितु की एक अनोखी पहल, जरूरतमंंदों की इस तरह कर रही मदद

हरियाणा डेस्क: हरियाणा के फरीदाबाद जिले की रहने वाली फैशन डिजाइनर रितु ने एक अनोखी पहल शुरू की है। दरअसल रितु कपड़ों की बची हुई कतरन से कपड़े, बैग सहित कई सामान बना रही हैं। वे इन सामानों को जरूरतमंंदों को फ्री में बांट रही हैं। उनकी इस पहल के साथ अब देश भर से लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। दरअसल रितु ने सोशल मीडिया पर नई सोच के नाम से एक पेज बनाया है। इस पर वो अपने वर्क से संबंधित जानकारियां शेयर करती हैं. इसी के बदौलत अब उनकी पहुंच पूरे देश के लोगों तक हो गई है।

रितु ने करीब 4 साल पहले बदलाव के लिए ये पहल की

44 साल की रितु फरीदाबाद की रहने वाली हैं। उन्होंने इंटरनेशनल बिजनेस में MBA किया है।  इसके बाद उन्होंने कई साल फैशन इंडस्ट्री में काम किया। रितु ने करीब 4 साल पहले बदलाव के लिए एक छोटी सी पहल की। दरअसल वे अपनी बेटी को रोजाना स्कूल छोड़ने के लिए जाती थी। एक दिन उन्होंने देखा कि कपड़े की सिलाई करने वाले दुकान से कपड़े की कतरन और वेस्टेज काफी मात्रा में निकलता है। इसका कोई उपयोग नहीं होता और इसी वेस्टेज को उपयोग में लाने का रितु ने एकदम हटकर तरीका निकाला। वेस्ट कपड़ों को इकट्ठा किया।

कपड़ों की कतरन से फैशन डिजाइनिंग की मदद से उन्होंने बच्चों के लिए कपड़े और बैग बनाए। इसके बाद अनाथालय में संपर्क कर गरीब बच्चों को फ्री में कपड़े बांटे। इसके बाद रितु ने अपनी इस पहल को आगे बढ़ाने शुरू किया. उन्होंने दूसरी सिलाई करने वाली दुकान से कपड़े की कतरन को लेने के लिए संपर्क किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *