झज्जर, 12 अक्तूबर। झज्जर के गांव धनीरवास के लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह उस समय खास बन गई जब झज्जर जिले की उपायुक्त सोनल गोयल ने ग्रामीण महिलाओं के साथ सुबह ना केवल मटका दौड की बल्कि उनके साथ रस्साकसी के खेल में भी भाग लिया। इतना ही नहीं डीसी ने ग्रामीण छात्राओं की एक स्व्च्छता साईकिल रैली भी निकाली।
जिला उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री के आह्वान पर अलग-अलग गांव में रात्रि चौपाल लगाई जाती है। इसी कडी में धनीरवास गांव में रात चौपाल लगाई गई जहां लोगों की समस्याएं सुनी गई और शुक्रवार की सुबह महिलाओं की खेलकुद प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही स्वच्छ्ता साईकल रैली को भी रवाना किया।
उपायुक्त का कहना था कि उनका प्रयास रहता है कि ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को आगे लाए। उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारा जाए।