यमुनानगर के डारपुर का रहने वाला यासीन दिमागी तौर से परेशान चल रहा था , जब दो दिन पूर्व अपने ससुर के साथ ट्रामा सेंटर दवाई लेने आया था जब उसका ससुर ने उसे एक जगह बैठकर खुद पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लग गया जब कुछ समय के बाद वह पर्ची कटवा कर यासीन को बैठाए गई जगह पर पहुंचा तो उसे यासीन वहाँ नही मिला , उसने उसकी वहाँ उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला तब यासीन ने इसकी शिकायत सिविल अस्पताल में बनी चौकी में दी मगर उन्होंने उसे वहां से छछरौली थाने में भेज दिया जब वह छछरौली थाना में पहुंचा तो उसे रामपुरा चौकी में जाने को कहा गया तब वह रामपुरा चौकी पहुंचा तो उन्होंने उसे यासीन की फ़ोटो देने को बोलकर पर्चा दर्ज करने को कहा लेकिन उसे क्या पता था जिसकी गुमशुदगी की रपट लिखवा रहा है वह सिविल अस्पताल के डेड हाउस में है लेकिन जब परिजन यासीन को ढूंढते हुए डेड हाउस में रखे शव को देख उसकी पहचान की तो अस्पताल प्रशासन के खिलाफ खूब हंगामा किया।