पंचकूला, (ब्यूरो)। जिला सचिवालय में आज शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन की अध्यक्षता में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 15 शिकायतें रखी गई, 15 शिकायतों में से 7 शिकायतों का समाधान मौके पर किया गया। मंत्री कविता जैन ने बताया कि एजेंडे में 15 शिकायतें थी जिसमें से 3 शिकायतें पुरानी थी, इनमें से एक अहम शिकायत कोआपरेटिव सोसाइटी से थी, जिसका समाधान किया गया और इस शिकायत के मद्देरजर 2 निरीक्षक को सस्पेंड करते हुए एक अधिकारी को चार्जशीट किया गया है।
उन्होंने आगामी 30 सिंतबर को पंचकूला में होने वाले कांग्रेस महिला सम्मेलन पर बोलते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियां इस प्रकार के आयोजन करती रहती हैं। लेकिन आज तक उन्होंने तीन तलाक व अन्य इस प्रकार के मुद्दों पर कोई फैसला नहीं लिया। कविता जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन पार्टी बन गई है और कांग्रेस पार्टी में यह भी नहीं पता कि कौन अध्यक्ष है और किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाना है। कविता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पहले बहुमत में होती थी वो आज सिमट कर 44 पर रह गई है।