यातायात संभालने के साथ कर रहे सड़कों का पैचवर्क
पंचकूला, (डेस्क)। शहर की सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों में गिर कर आए दिन लोग घायल हो रहे हैं। लेकिन सड़क की मरम्मत और देख रेख का जिम्मा उठाने वाला महकमा चैन की नींद सो रहा है। उसकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता की आम जनता मरती है तो मरे, राहगीर और दोपहिया वाहन चालक गडढ़ों में गिरकर घायल हों या फिर काल का ग्रास बने उसे इसकी कोई परवाह नहीं है। लेकिन कहते हैं कि कहीं न कहीं इंसानियत अभी भी जिंदा है। आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से भले ही नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित महकमों में बैठे अधिकारियों का दिल भले ही न पसीजे, लेकिन यातायात का जिम्मा संभाल रहे यातायात पुलिस कर्मियों को यह सब देखकर जरूर विचलित हो उठते हैं। ऐसे ही कुछ फोटोग्राफ विगत दिनों से सोशल साइट ट्वीटर पर शेयर हो रहे हैं। जिसमें सूरजपुर यातायात प्रभारी अपने कर्मचारियों के साथ टूटी हुई सड़कों पर पैचवर्क करते नजर आ रहे हैं और यातायात को सुगम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। कमिश्नर आॅफ पंचकूला पुलिस की ओर से पोस्ट इन फोटोग्राफ पर लोग इन यातायात कर्मियों को खूब बूस्टअप कर रहे हैं।