21 अक्टूबर से लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए वायदों से मुकरना के आरोप
बहादुरगढ़, (सुमित कुमार)। अयोध्या में राम मंदिर के लिए एक बार फिर से आंदोलन का आगाज होने वाला है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद 21 अक्टूबर से अयोध्या मार्च करने वाली है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच होगा और इस कूच में उनके साथ काफी संख्या में अलग-अलग संगठन के लोग भी मौजूद होंगे। बहादुरगढ़ में प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वायदा खिलाफी के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि धारा 370 हो या कॉमन सिविल कोड हर मुद्द्दे पर प्रधानमंत्री ने लोगों से किया वादा नहीं निभाया है।
उन्होंने कहा कि एससी-एसटी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बात हो तो संसद कानून बना देती है और जब अयोध्या में राम मंदिर की बात आती है तो कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट जो फैसला करेगा वह मान्य होगा। जबकि पहले कहते थे कि सुप्रीम कोर्ट नहीं तो संसद में कानून बनाकर राम मंदिर बनवाएंगे। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि वह देश के व्यापारियों के साथ हैं जिनके साथ सरकार ने धोखा किया है। कल होने वाले व्यापारियों के भारत बंद को भी अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि देश भर के करोड़ों छोटे छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए वह खुद रोहतक में बंद का समर्थन करेंगे और बंद दुकानों के सामने खड़े होंगे। कल व्यापारियों ने रिटेल में एफडीआई के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया है। प्रवीण तोगड़िया ने बताया कि भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं और आम जनता के साथ वायदा खिलाफी हुई है। उन्होंने कहा कि उनके संघर्ष में भारतीय जनता पार्टी के कई सांसद, कार्यकर्ता और आरएसएस के भी लाखों कार्यकर्ता उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि जो भी हिन्दू भावनाओ के साथ खिलवाड़ करेगा जनता उन्हें सबक सिखायेगी।