सोनीपत(संजीव घनगस)।सोनीपत खरखौदा के राजकीय कन्या स्कूल में बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी के सामने स्कूल की छात्राओं द्वारा कार्यकारी प्राचार्य और दूसरे अध्यापकों पर यौन उत्पीड़न के आरोपों की खबर जैसे ही मीडिया में आयी तो महिला आयोग के साथ-साथ प्रशासन और स्थानीय नेताओं का स्कूल में जमावड़ा लग गया। स्थानीय विधायक जयवीर बाल्मीकि और महिला आयोग की सदस्य सोनिया अग्रवाल ने छात्राओं से की बंद कमरे में मुलाकात की जहां छात्राओं प्रिंसिपल और दूसरे कई अध्यापकों के कारनामों का पूरा काला चिट्ठा खोलकर रख दिया।
महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि वह इस मामले को मुख्यमंत्री और राज्यपाल तक ले कर जाएंगे।
विधायक जयवीर बाल्मीकि ने कहा कि स्कूल में हुई यह घटना बहुत शर्मनाक है। इस मामले की विजिलेंस या सीबीआई द्वारा जांच की जाए, ताकि दोषियों का पता चले और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में महिला आयोग के सामने एक-दो नहीं बल्कि 20 छात्राओं ने स्कूल में चल रहे इस घिनौने खेल पर से पर्दा उठाने की हिम्मत दिखाई है। अब गेंद सरकार के पाले में है। क्योंकि इस मामले में अगर गहराई से छानबीन की जाती है तो बड़े खुलासे हो सकते हैं।