अंबाला- गुरुग्राम रयान स्कूल में प्रद्युम्न की मौत कई सवाल तो खड़े कर गयी लेकिन आगे किसी के साथ प्रद्युम्न जैसा न हो इसको लेकर सरकार , प्रशासन व अभिभावकों को अलर्ट जरुर कर गयी जिसको देखते हुए अब प्रशासन ने स्कूलों पर सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। अंबाला में जिला बाल सरंक्षण विभाग और चाईल्ड वेलफेयर कमेटी ने खंड शिक्षा अधिकारीयों की मीटिंग ले सुरक्षा के सारे मानक स्कूलों में पूरे करने के आदेश दे दिए हैं साथ ही यह कह दिया गया है कि बाल समूह मंच बनाये जाए ताकि लडकियों की तरह लडके भी अपनी बात कह सके ऐसा फ्रेंडली माहौल स्कूल में बनाया जाये।
इस मीटिंग के दौरान स्कूल में बच्चो से काम करवाए जाने का मुद्दा भी उठा जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने अजीब तर्क दिया और कहा कि स्कूल में स्टाफ की कमीं के चलते ऐसा किया जाता है जिस पर चाईल्ड वेलफेयर कमेटी ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि अब ऐसा नही चलेगा अगर स्टाफ नही है तो अपने विभाग को लिखे।