गुरुग्राम, 4 सितम्बर(सतीश कुमार राघव): पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा पर दर्ज FIR मामले में आया बड़ा बयान।
गुरुग्राम पुलिस कमिशनर ने डीजीपी हरियाणा को पत्र लिखकर इस मामले में इन्वेस्टीगेशन की अनुमति मांगी हैं। पुलिस कमिश्नर ने 17 ए के तहत सरकार से अनुमति मांगी है।
जानकारी के अनुसार बीती 1 सितंबर को कमिशनर ने हरियाणा के डीजीपी को पत्र लिखकर इन्वेस्टीगेशन की अनुमति मांगी हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रॉबर्ट वाड्रा पर बिना सबूतों के FIR दर्ज की गई है और अब अनुमति मिलने के बाद इन्वेस्टीगेशन शुरू की जाएगी।
बता दें किसी भी सरकारी अधिकारी या मंत्री के खिलाफ करप्शन एक्ट में अनुमति अनिवार्य है। अनुमति मिलने के बाद ही इन्वेस्टीगेशन में सच सामने आ पाएगा।