नई दिल्ली, (डेस्क)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रणनीतिक तौर पर जेडीएस के साथ गठबंधन किया। इसका असर भी उस चुनाव में दिखाई दिया। बहुजन समाज पार्टी ने एक सीट जीत कर अहम कामयाबी हासिल की थी। उसके बाद अब मायावती की पार्टी ने कर्नाटक निकाय चुनाव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। बहुजन समाज पार्टी ने निकाय चुनाव में 13 सीटों पर जीत दर्ज की है। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी की ये जीत बेहद अहम मानी जा रही है। खास तौर से मायावती के लिए उत्तर प्रदेश से बाहर अपनी पार्टी को लेकर जाने के लिए ये नतीजे काफी अहम साबित हो सकते हैं।
कर्नाटक के निकाय चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बीजेपी को पीछे छोड़ते हुए कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रही। दूसरे नंबर पर बीजेपी रही। वहीं जेडीएस ने इस चुनाव में तीसरा स्थान हासिल किया है। सीटों के आंकड़े देखें तो कांग्रेस-जेडीएस ने करीब 50 फीसदी सीटें जीतने में कामयाब रहे। दूसरी ओर निकाय चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी ने भी चैंकाने वाला प्रदर्शन किया है। बहुजन समाज पार्टी ने निकाय चुनाव में 13 सीटों पर जीत दर्ज की है।