कलायत, 1 सितम्बर(रणदीप धनिया): श्रीलंका में चार दिवसीय आयोजित 6 देशों की साउथ एशियन अंंडर-19 नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम के सदस्य रहे दीपक कलायत के गांव खरक पांडवा के खिलाड़ी दीपक का गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ युवा खिलाड़ी का जोरदार स्वागत किया।
कोच जसबीर बालू ने बताया कि श्रीलंका देश के कोलंबो में 24 से 27 अगस्त को 6 देशों की साउथ एशियन अंंडर 19 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में साउथ एशियन देशों की 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। कबड्डी टीम का हिस्सा रहे दीपक की टीम ने सेमीफाइनल में बंगलादेश को हराया और उसके बाद भारत व पाकिस्तान के बीच रहा। उन्होंने बताया कि फाइनल में भारत की टीम ने पाकिस्तान की टीम को धूल चटाते हुए 41-23 के अंतर से जीत दर्ज की।
भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कबड्डी टीम के खिलाड़ी दीपक के पिता सूबे सिंह, माता सरोज देवी और दादा पवारा राम इस उपलब्धि पर फूले नही समा रहे। दीपक की टीम द्वारा सोना जीतने के पश्चात बेटे के कलायत पहुंचने पर ग्रामीणों ने दीपक को सिर आंखों पर बिठाया।