Monday , 7 April 2025

सौतेले पिता ने दो नाबलिक बेटियों का किया रेप, माँ भी रही वारदात में शामिल

पलवल, 1 सितम्बर(सौरभ वर्मा):- महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर रोक लगाने के लिए सरकार द्वारा कड़े कानून बनाए जाने के बावजूद भी महिला विरोधी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामल हरियाणा से पलवल के गाँव जलहाका का है जहां दो नाबालिग बहनों के साथ उन्ही के सौतेले पिता ने हथियार के बल पर कई बार रेप किया। पीड़ित नाबलिक बच्चियों की नानी ने मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्चियों की मां ने गांव जलहाका निवासी नीरज के साथ मिलकर आठ वर्ष पहले अपने पति को मौत के घाट उतार दिया था और बाद में नीरज के साथ कोर्ट मैरिज करके उसी के साथ रहने लगी। महिला के दूसरे पति ने अपनी सौतेली बेटियों को हवस का शिकार बनते हुए इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रक्षा बंधन पर दोनों बच्चियां अपने मामा के घर पहुंची और आप बीती अपनी नानी व मामा को बताई।
महिला थाना प्रभारी कमला देवी ने बताया कि एक पीडि़त महिला ने अपने दमाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।  पुलिस के मुताबिक महिला की एक 12 वर्षीय बेटी कक्षा 9वीं में व दुसरी 15 वर्षीय बेटी कक्षा 12वीं में पढ़ती है। नीरज ने हथियार के बल पर कई बार किरण की दोनों बेटियों को अपनी हवश का शिकार बनाया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता रहा। 12 वर्षीय बेटी ने कई बार आप बीती अपनी मां किरण को भी बताई, लेकिन किरण डरा-धमकर बेटी को चुप रहने को कहती रही। उसके बाद पीडि़त बेटी ने आपबीती अपने स्कूल में प्रिंसिपल को बताई तो प्रिंसिपल ने इस मामले में पीडि़त बच्ची के सैतेले पिता नीरज से बात की। नीरज ने अपनी करतुत का खुलासा होते देख बच्ची को चार महिने पूर्व स्कूल से घर बैठा लिया।
रक्षाबंधन पर्व पर किरण अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने मायके पहुंची। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी व उसके दूसरे पति नीरज की करतुत का खुलासा हो जाएगा। डरी-सहमी दोनों बच्चियों ने आपबीती अपनी नानी व मामा को बताई। जब इस बात का पता बच्चियों की मां किरण को लगा तो वह अपने मायके से फरार हो गई। पीडि़त बच्चियों की नानी ने मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी।
महिला थाना पुलिस ने बच्चियों की नानी की शिकायत पर बच्चियों का मेडिकल करवाकर पीड़ित बच्चियों की माँ सहित उनके सौतेले पिता और एक अन्य खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस अभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *