Sunday , 24 November 2024

किसानों ने की आवाज बुलंद , कांग्रेस पर की तल्ख टिप्पणियां तो भाजपा को भी जमकर कोसा

यमुनानगर- यमुनानगर में आज किसान संघ द्वारा किसान सम्मेलन का आयोजन नई आनाज मंडी में किया गया , यहा प्रदेश भर से किसानों के मुख्यिा यहा पहुंचे ऐसे में किसानों ने एक ही मांग को मुख तौर पर रखा और कहा कि किसान को उसकी फस्ल का समर्थन मुल्य  मिल जाए तो किसान को और किसी चीज की जरूरत नही लेकिन सरकार वाधा करने के बाद भी उस पर अमल नही कर रही जबकि किसानों के हितो की बात करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों की देन है और अग्रेजी की वजय से ही देश का कांग्रेस ने सत्यानाश किया था और ऐसे में कांग्रेस पर अभद्र टिप्पनी करते हुए भाजपा को भी आढे हाथों ले लिया और यहा तक कह दिया कि जो भाजपा किसानों के हितो की बात करती थी आज उसकी नेता किसानों को मिलने वाली खाद को प्लाई फैक्ट्रियों में भेज रहे है जबकि इस मामले में किसान नेताओ ंने खाद को लेकर कमिशन तक की बात भी कह डाली और कहा कि किसान अब जैविक खेती को बढावा दे रहे है और ऐसे में किसानों को यूरिया की इतनी जरूरत ही नही लेकिन जो फस्ल वह बोह रहे है उसको लेकर अब उनकी जीरी भी इस िलए नही खरीदी जाती क्योंकि यमुनानगर जिले में खाद की लागत जरूरत से कई गुणा ज्यादा है और यही कारण है कि यहा कि फसल का सही मुल्य भी उन्हें नही मिल पाता जबकि वह देसी खेती ज्यादा करते है और नाम आ जाता है कि यह लोग यूरिया ज्यादा इस्तेमाल करते है ऐसे में किसान नेता ने सीधे सीधे यमुनानगर के विधायक के रिश्तेदार पर अवैध रूप से खाद बेचने का दोशी ठहरा दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *