Sunday , 10 November 2024

लालू यादव का कोर्ट में सरेंडर

पटना। चारा घोटाले में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वीरवार को विशेष सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अदालत ने लालू को थोड़ी राहत देते हुए स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें अस्पताल में इलाज कराने की इजाजत भी दे दी है। लालू को कानूनन पहल जेल भेजा जाएगा, उसके बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा जाएगा। सरेंडर से पहले लालू ने कहा हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने अस्पताल में रहने की मांग संबंधी खबर पर कहा कि हमने ऐसी मांग नहीं की है। सरकार चाहे हमें जहां रखे, बता दें कि लालू यादव पिछले कुछ दिनों से बीमार हैं। रांची हाईकोर्ट के सरेंडर करने के आदेश से पहले वे मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती थे। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 25 अगस्त को लालू यादव पटना पहुंचे थे। लालू बुुधवार को पटना से रांची पहुंचे थे। झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव की अंतरिम जमानत को बढ़ाने से इनकार कर दिया था और उन्हें 30 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा था।

देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा
रांची रवाना होने पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। लालू यादव ने कहा कि राबड़ी देवी और उनके बच्चों पर जितने भी केस हैं वे सब बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को घेरकर रखने की साजिश है, ताकि चुनाव पार हो जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, हमारा देश तानाशाही की तरफ अग्रसर हो गया है। पांच विद्वानों को कल छापा मारकर गिरफ्तार किया गया है। मोदी जी डर गये हैं कि उनकी हत्या हो जाएगी। प्रधानमंत्री बोले कि मेरी हत्या हो जाएगी ये देश को अच्छा नहीं लगा। कब किस नेता को क्या होगा, कब गिरफ्तारी होगी ये रास्ता प्रसस्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *