भिवानी, 30 अगस्त : प्राईवेट स्कूल संघ अब प्राईवेट स्कूलों की मांगो को लेकर 30 अगस्त यानि वीरवार को पंचकूला के शिक्षा सदन का घेराव करेगा। गौरतलब है, प्राईवेट स्कूल संघ के दस हजार निजी स्कूल अपनी मांगो को लेकर शिक्षा सदन का घेराव करेंगे,जिसके लिए रणनीति बनाई जा चुकी हैै। अस्थाई स्कूलों को स्थाई किए जाने व एक कमरा एक कक्षा की ऐवज में मान्यता देने की मांग को लेकर प्राईवेट स्कूल संघ ने प्रैस वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश भर में सभी प्राईवेट स्कूलों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर सभी प्राईवेट स्कूलों से बातचीत हो गई है।
प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि इसके लिए प्रदेशभर का दौरा किया जा चुका है तथा कल यानि 30 अगस्त को प्राईवेट स्कूल संघ शिक्षा निदेशालय का घेराव करके अपनी बात रखेगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव से पूर्व बडे बडे वायदे किए थे कि प्राईवेट स्कूलों को राहत देने का काम किया जाएंगा लेकिन राहत देना तो दूर उन पर अलूल जलूल नियम थोपे जा रहे हैं ।
उमेश शर्मा ने कहा कि अपनी मांगो को लेकर कई बार शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री से बातचीत हुई लेकिन आज तक किसी ने उनकी सुनवाई नही की जबकि चुनाव से पूर्व कहा गया था कि एक कमरा एक कक्षा नियम पर स्कूलो को मान्यता दी जाएंगी। अब सरकार प्रतिदिन नए नए नियम उन पर थोप रही है। उन्होंने कहा कि 30 को घेराव के बाद फिर भी सरकार नही चेती तो ओर आंदोलन को तेज किया जाएंगा।