गुरुग्राम, 28 अगस्त(सतीश कुमार राघव): देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर जिला प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है। लगातार हो रही बारिश से न केवल गुरुग्राम की ओल्ड सिटी बल्कि पॉश इलाके में भी जगह जगह जल भराव होने से लोगों का भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जल भराव की वजह से एक्सप्रेस वे पर भी कई जगह वाहन चालकों को जाम की स्थिति से दो चार होना पड़ रहा है।
वहीं इस सबसे हटकर मिलेनियम सिटी की फ़िरोजगाँधी कालोनी नम्बर-1 के हालात कई ज्यादा खस्ता हो गए। देर रात हो रही बारिश के कारण इलाके में 3 से 4 फुट तक पानी जमा हो गया। इस इलाके के लोगों का कहना है कि अधिकारियों ने बिना किसी ठोस प्लानिंग के शहर के कई इलाकों का पानी फ़िरोजगाँधी कॉलोनी की ओर कर दिया, जिस कारण इस इलाके में कई फुट बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो गया। जिसकी वजह से यहाँ रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पद रहा है।
वहीँ बारिश के कारण सिटी के कई इलाके जलमग्न हो गए जिनमें न्यू कालोनी,विजय पार्क,अर्जुन नगर,मदनपुरी,सेक्टर 4,जैसे इलाके जल में डूबे नजर आए।