इंद्री, 25 अगस्त : हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन से एक दिन पहले ही प्रदेश की महिलाओं को रक्षाबंधन का तोफा देते हुए महिलाओं और उनके बच्चों के लिए उनका सफर मुफ्त कर दिया है। महिलायें अपने बच्चों के साथ इस सुविधा का लाभ शनिवार दोपहर से रविवार की आधी रात तक मुफ्त में उठा सकती हैं। इतना ही नहीं महिलाएं यात्रा के दौरान 15 वर्ष से कम तक के बच्चों को भी मुफ्त में साथ ले जा सकती हैं। इसकी हिदायतें प्रशासन की ओर से पहले ही दी गई है कि अगर किसी भी महिला को यात्रा के दौरान परेशानी आती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। रोडवेज और प्राइवेट बसों में यह सुविधा मिलेगी। अगर कोई टिकट लेने को बाध्य करे तो रोडवेज अधिकारियों को इसकी शिकायत कर सकते हैं।
बता दें हरियाणा सरकार ने यह तोफा प्रदेश की महिलाओं को रक्षा बंधन पर्व के मौके पर दिया है। ताकि बिना किसी रुकावट के हर एक बहन अपने भाई को राखी बांध सके।