चंडीगढ,14सितम्बर। हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने गुरूवार को कहा कि प्रदेश में पहले से बने एजूकेशन एक्ट के तहत बनाए गए नियमों को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए विभाग में सेल बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इन्हीं नियमों के तहत रयान इंटरनेशनल स्कूल गुरूग्राम को खामियां पाये जाने पर नोटिस दिया गया है। इन नियमों के तहत रयान स्कूल का अधिग्रहण भी सरकार कर सकती है।
खंडेलवाल ने बताया कि नियमों की पालना न किए जाने पर स्कूल का अधिग्रहण किए जाने की व्यवस्था और पुख्ता की जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील है। हाल में आॅनलाइन किए गए 28हजार से ज्यादा तबादलों में 396 तबादले जिले या जोन से बाहर साॅफ््टवेयर की गडबडी से हुए है। इन्हें दुरूस्त किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के साथ ही शिक्षकों को जिम्मेदार बनाने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों के अचानक निरीक्षण के लिए सक्रिय बनाया जाएगा ताकि शिक्षक अध्यापन कार्य में नियमित रहें।