चंडीगढ़, 24 अगस्त। हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस अवसर पर उन्हें हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। महिलाओं और उनके साथ 15 वर्ष तक के बच्चों को यह मुफ्त यात्रा सुविधा 25 अगस्त, 2018 को दोपहर 12 बजे से 26 अगस्त, 2018 को रात्रि 12 बजे तक दी जाएगी। परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा केवल हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों में हरियाणा में स्थित किसी भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक उपलब्ध होगी, जिसमें दिल्ली व चण्डीगढ़ भी शामिल हैं।
मंत्री ने बताया कि गत वर्ष इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बस अड्डड्ढों पर भारी भीड़ जुट गई थी और इस बार भी रक्षाबंधन के दिन काफी लोगों द्वारा यात्रा करने की सम्भावना है। इसलिए, यात्रियों, विशेषकर महिलाओं की सुविधा के मद्देनजर इस दिन अधिक से अधिक बसें चलाई जाएंगी तथा लोगों को जानकारी देने के लिए बस अड्डड्ढों पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया जाएगा। पंवार ने बताया कि सभी डिपो महाप्रबंधकों को जारी पत्र में कर्मचारियों को यात्रियों से शिष्टड्ढाचार से पेश आने के खास निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा उन्हें ये भी निर्देश दिए गए हैं कि बसें समय पर चलनी चाहिए क्योंकि इस दिन समय का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के दिन सुरक्षा तथा बसों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए बस अड्डड्ढों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए डिपो महाप्रबंधकों को जिला प्रशासन के सम्पर्क में रहने के भी निर्देश दिए गए हैं।