यमुनानगर– 350 साला गुरू गोबिंद सिंह के जन्म दिन को लेकर इस बार यमुनानगर को चुना गया है जबकि यह प्रोग्राम पहले सिरसा में होना था लेकिन किन्ही कारणों को चलते अब यह प्रोग्राम यमुनानगर में होने जा रहा है वही इस प्रोग्राम को लेकर आज यमुनानगर के चारों विधायको एवं विधानसभा अध्यक्ष के साथ साथ सीपीएस बख्शीश सिंह विर्क ने एक अहम बैठक प्रशासन के साथ की और इस बैठक में 350 साला गुरूपूर्व मनाने को लेकर तैयारियों के बारे में विचार विमर्ष किया गया तो वही बख्शीश सिंह विर्क ने बताया िकइस बार यमुनानगर में पंजाब हरियाणा राजस्थान के साथ साथ उत्तर प्रदेश में भी भारी संख्या में सगत आएगी और अनुमान है कि यह संगत डेढ से दो लाख हो सकती है जिसको लेकर अभी से ही तैयारिया करनी होगी हालाकि आज संगत के आवागमन को लेकर जगह का ही निरिक्षण किया है जबकि जगह निरधारित होने के बाद बाकी की तैयारिया भी की जाएंगी बख्शीश सिंह के अनुसार इस 350 साला गुरू गोबिेंद सिंह के जन्म दिन को लेकर इस प्रोग्राम के मुख्या अतिथि मुख्यामंत्री हरियाणा मनोहर लाल खटटर होंगे जबकि साथ लगते राज्यों से भी कई मंत्रियों के आने की संभावना है हालाकि अभी प्रोग्राम का न्यौता भी देना है लेकिन उससे पहले नवंबर माह की डेट भी फाइनल करनी है