टोहाना, 23 अगस्त(नवल सिंह): कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी आगामी 2 सितंबर को अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे। इसके लिए उन्होंने बकायदा 6 माह तक सर्वे करवाया और जनता के आह्वान पर ही पार्टी बनाई है। टोहाना में पत्रकारों से बात करते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि उनका मुख्य आंदोलन वर्ष 2024 तक राज्यसभा को बंद करवाना है ताकि जो जनता के नकारे हुए प्रतिनिधि है वो चोर दरवाजे से संसद में न जा सके। राजकुमार सैनी ने कहा कि लोकतंत्र के बचाव के लिए उन्होने पार्टी का निर्माण किया है। बता दें राजकुमार सैनी टोहाना में 2 सितंबर को होने वाली पानीपत रैली के लिए निंमत्रण देने पहुंचे। राजकुमार सैनी की मोटरसाईकिलों का काफिला न्यू प्रभाकर कालोनी से रवाना हुआ। इस दोरान सैनी के सर्मथकों ने नारेबाजी करते हुए लोकतंत्र सुरक्षा मंच को मजबूत करने की मांग रखी।
वहीं इस दौरान राजकुमार सैनी ने अभय चौटाला द्वारा मायावती से राखी बंधवाने के प्रश्र पर कहा कि ये लोग सिर्फ उनका यूज कर रहे हैं। पहले इन लोगों काशीराम का यूज किया था सरकार बनने के बाद उसे भूल गए थे। राजकुमार सैनी ने अशोक तवंर की साईकिल यात्रा के दौरान एंबुलैस को रास्ता न मिलने से बच्चे की मौत मामले पर कहा कि राजनेता अपनी रेली व यात्रा को सफल करने के लिए जाम लगाते हैं ताकि पीछे वाली भीड भी रैली में गिनी जाए। उन्होंने कहा कि वे इस कृत्य की निंदा करते है तथा तंवर को अपनी जेब से पीड़ित परिवार को दस लाख रूपये मुआवजा देना चाहिए ताकि दोबारा ऐसा न हो। मैने तो एकैडमी खोल रखी है जिसमें से नए-नए लडके एमपी व एमएलए बनेंगे