पलवल, 22 अगस्त(सौरभ वर्मा): पलवल अलीगढ़ रोड स्थित मार्किट में उस समय हड़कम्प मच गया। जब भारी पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर से गर्भपात करने वाली गर्भनिरोधक दवाइयां बरामद कर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएमओ संजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सौरभ नामक मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से गर्भपात करने वाली दवाइयां बेची जा रही है। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार देर शाम पलवल अलीगढ़ मार्ग स्थित सौरभ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा, जहां से गर्भपात करने के लिए इस्तेमाल होने वाली गर्भनिरोधक दवाइयां बरामद हुई। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि टीम ने जाल बिछाकर एक महिला कर्मचारी को ग्राहक बनाकर हस्ताक्षर किए हुए 1000 रुपए के नोटों के साथ मेडिकल स्टोर पर गर्भनिरोधक दवाई लेने के लिए भेजा। जहाँ से मेडिकल स्टोर संचालक को दवाइयां देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल स्वस्थ्य विभाग की टीम ने गर्भनिरोधक दवाइयों को अपने कब्जे में लेकर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है