72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ में पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी बदनौर ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली और शहरवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। छत्तीसगढ़ के गवर्नर एवं भाजपा के पंजाब में रहे पूर्व मंत्री बलरामजी दास टंडन के निधन के कारण इस बार रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों तथा समाज में विलक्षण कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महामहिम गवर्नर वीपी बदनौर ने परेड का निरीक्षण किया और गत वर्ष चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा की गई उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस बार परेड में चंडीगढ़ महिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा चंडीगढ़ में महिलाओं के लिए हेलमेट को अनिवार्य करने के लिए जागरूकता रैली भी निकाली गई। इसके इलावा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चे फायर ब्रिगेड तथा पुलिस के जवानों ने परेड में हिस्सा लिया। चंडीगढ़ में स्थित PGI में रोजाना मुफ्त लंगर लगाकर गरीब मरीजों की सेवा करने वाली संस्था को भी गवर्नर द्वारा इस अवसर पर सम्मानित किया गया।