Sunday , 24 November 2024

डेरा का IT हैड गिरफ्तार,कम्प्यूटर HARD DISK बदलने की बात कबूली, 60 हार्ड डिस्क बरामद

चंडीगढ,13सितम्बर। हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के मामले में पुलिस जांच अंतर्राज्यीय हो सकती है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बुधवार को यह बात कही। इस बीच डेरा के आईटी हैड विनीत कुमार को गिरफ्तार किया है। विनीत कुमार ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में डेरा परिसर की तलाशी से पहले डेरा कम्प्यूटरों की हार्ड डिस्क या तो निकाल दी गईं या बदल दी गईं।

विनीत कुमार की गिरफ्तारी बुधवार को ही की गई। पुलिस ने जांच में तेजी लाते हुए विनीत कुमार द्वारा दी गई सूचना पर 60 हार्ड डिस्क बरामद की गईं। इससे पहले तलाशी टीम के साथ भी विनीत कुमार था। लेकिन तब उसने कोई जानकारी नहीं दी थी। संदेह होने पर पुलिस ने विनीत कुमार को पूछताछ के लिए सोमवार को बुलाया था। पूछताछ में विनीत कुमार ने कई राज उगल दिए। उसने बताया कि डेरा में सरकार द्वारा तलाशी अभियान शुरू करने से पहले कई कम्प्यूटरों की हार्ड डिस्क बदल दी गईं। विनीत कुमार की सूचना पर 60 हार्ड डिस्क का एक बैग बरामद किया गया।

इस बीच पुलिस ने डेरा मामलों में तेजी लाते हुए बुधवार को ही डेरा के एक ड्ाइवर हरमेल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। पिछले 28 अगस्त को डेरा प्रमुख को सीबीआई अदालत द्वारा साध्वी बलात्कार मामले में बीस साल की सजा सुनाए जाने के दिन हरमेल सिंह द्वारा लेक्सस एसयूवी कार फुलकान गांव के निकट जलाने का आरोप है। हरमेल सिंह को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। क्षति पहुंचाने व सबूत नष्ट करने के मामले में हरमेल सिंह को भादंसं की धारा 435,201 व 120 बी के तहत गिरफ्तार किया गया है।

उधर पिछले 25अगस्त को पंचकूला स्थित सीबीआई अदालत द्वारा साध्वी बलात्कार मामले में डेरा प्रमुख को दोषी घोषित किए जाने के तुरन्त बाद फरार कराने की साजिश के मामले में पंजाब पुलिस के तीन और कर्मचारी गिरफ्तार किए गए है। इनमें से एक को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इनके अलावा पांच अन्य पंजाब पुलिस के कर्मचारियों को नोटिस भेजा गया है। हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने बुधवार को बताया कि इस मामले में जांच अन्तरराज्यीय हो सकती है। राजस्थान और चंडीगढ पुलिस के एक-एक जवान भी 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की सुरक्षा में थे। पिछले 25 अगस्त को सिरसा से डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के साथ रवाना हुए काफिले में शामिल 170 गाडियों में से 65 को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। डेरा प्रबन्धन के करीब 45 लोगों को भी जांच के दायरे में लिया जा सकता है। उधर अम्बाला पुलिस ने डेरा की कुर्बानी गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 14 लाख रूपए बरामद किए गए है। इससे पहले अम्बाला पुलिस ने पंचकूला में हिंसा व आगजनी के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर डेरा में कुर्बानी गैंग बनाए जाने का खुलासा किया था। इनके कब्जे से 38 लाख रूपए बरामद किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में डेरा परिसर की तलाशी के दौरान तीन कमरे सील किए गए थे। इन कमरों में डेरा के कम्प्यूटर मौजूद थे। इन कम्प्यूटरों को खंगालने के लिए आईटी विशेषज्ञों को लगाया गया था। उधर डेरा स्थित शाह सतनाम स्पेशलिटी अस्पताल में वर्ष 2015 में मेडिकल टर्मिनेशन आॅफ प्रिगनेंसी एक्ट के उल्लंघन के मामले में भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *