Friday , 20 September 2024

इनेलो और बसपा का ‘हरियाणा बंद’ सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए – मनोहर लाल

करनाल । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात जनता को दी। मुख्यमंत्री ने पंचायत भवन से करीब 8 करोड़ रूपए के विकास कार्यों में करीब साढ़े 5 करोड़ रूपए की लागत से उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गांवों में लगने वाले नए 33 के.वी. सब स्टेशन का उद्घाटन तथा पंचायत विभाग द्वारा दो गांवों में करीब 2 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से एक-एक सामुदायिक केन्द्र का शिलान्यास किया गया। इस सब स्टेशन के चालू होने से कई गांवों के लगभग 2148 घरेलू व कृषि उपभोक्ता लाभाविन्त होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अंगदान दिवस पर इनरव्हील क्लब द्वारा आयोजित जागरूकता व राष्ट्रीय एकीकरण मोटर साइकिल रैली को झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इनेलो और बसपा को भी आड़े हाथों लिया। एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 अगस्त को इनेलो और बसपा का ‘हरियाणा बंद’ सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लोग बिना किसी कारण से लोगो को तकलीफ देने के लिए यह कर रहे है। जबकि एसवाईएल का मुद्दा पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचारधीन है, जिसका बहुत जल्दी निर्णय आने वाला है, वैसे कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *