पंचकूला, 13 अगस्त : पंचकूला में देर रात से हो रही लगातार तेज़ बारिश से कई जगह हालात हुए खराब
देर रात से हो रही बारिश की कारण गावँ चौकी से छोटी चौकी के बीच बने पुल का एक बड़ा हिस्सा बहा .
ये एक मात्र पूल था जो छोटी चौकी गाँव को बड़ी चौकी गाँव से जोड़ता था।
इस पल के बहने से दोनों गांवों का आपस में टूटा संपर्क।
बारिश के कारण पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब के पास नेशनल हाईवे नंबर 73 पर नाडा साहिब पुल का हिस्सा भी बहा।
पुलिस ने नेशनल हाईवे के प्रभावित हिस्से पर आवाजाही रोकी।
पंचकूला नाडा साहिब गावँ में भैंसे और कई झूग्गियां भी बही।
हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से आये बरसात के पानी से घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ा।
घग्गर नदी ने किया विकराल रूप धारण।