कैथल, 10 अगस्त(रणदीप रानियां): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एक बार फिर एक्शन में दिखाई दिए। बता दें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक ले रहे थे कि बैठक के दौरन स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष एक नाली को लेकर शिकायत आई जिस पर मंत्री का गुस्सा पीडब्ल्यू डी के XEN पर फुट पड़ा। अनिल विज ने पहले तो एक्सईएन को जमकर फटकार लगाई और उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को गुमराह करने और ठेकेदार से मिलीभगत कर घटिया निर्माण सामग्री लगाने और सैंपल को श्री राम लैब ना भेजने के चलते XEN को सस्पेंड कर दिया।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में स्वस्थ्य मंत्री के समक्ष कुल 15 शिकायतें आई। जिसमे से एक शिकायत गुहला चीका हल्के में नाला निर्माण से जुड़ी थी जिस पर मंत्री जी का गुस्सा संबंधित अधिकारी पर फुट पड़ा और उन्होंने उसे सस्पेंड कर दिया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के साथ विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।