मानेसर लैंड घोटाले मामले में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत में आज सुनवाई हुई। आज हुई सुनवाई में बचाव पक्ष ने कोर्ट से चार्जशीट के डाक्यूमेंट्स प्रोवाइड करने की मांग की। मामले की अगली सुनवाई 20 सिंतबर को होगी।
सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य आरोपी कोर्ट में पेश हुए। बता दें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ लैंड घोटाले को लेकर चार्जशीट फाइल की गई थी।
आरोपियों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के अलावा एम एल तायल, छतर सिंह, एस एस ढिल्लों, पूर्व डीटीपी जसवंत सहित कई बिल्डरों के नाम चार्जशीट में शामिल है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने हुड्डा सहित 34 आरोपियों के खिलाफ 17 सितंबर 2015 को मामला दर्ज किया था। वहीं इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
हुड्डा सरकार के कार्यकाल में करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने के आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री सहित 34 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई थी।