नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने मदुरई पैंथर्स और कोवई किंग्स के बीच हुए मुकाबले को देखा। यह मैच इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनवेली में खेला गया। महेंद्र सिंह धोनी, लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन के साथ टॉस के लिए मैदान पर थे। टॉस के समय धोनी की शिवरामाकृष्णन से बातचीत ने उन्हें खास बना दिया।
इस मौके पर धोनी ने वादा किया कि वह अगले आईपीएल सीजन में टीएनपीएल में सीखी गई कुछ चीजों को जरूर अप्लाई करेंगे। शिवरामाकृष्णन ने धोनी से तमिल में पूछा- आप कैसे हैं। धोनी ने जवाब दिया,’मैं अच्छा हूं. हालांकि, धोनी इस सवाल का जवाब तमिल में नहीं दे पाए. धोनी ने कहा, पूरे आईपीएल के दौरान में मैंने तमिल सीखने की बहुत कोशिश की. लेकिन जैसे ही आईपीएल खत्म हुए मैं सब भूल गया.’
A toss to remember! Thala MS Dhoni spins the coin! #NammaThalaNammaGethu #TNPL2018 pic.twitter.com/lnx6kKh9PV
— TNPL (@TNPremierLeague) August 4, 2018