इंद्री : जमीनी कब्जा दिलवाने गए एक पुलिस इंस्पेक्टर ने पहलवानी दिखाते हुए किसान को उठाकर जमीन पर पटक दिया। मामला करनाल के गाँव स्टोंडी का है। जहाँ पुलिस इंस्पेक्टर के इस कारनामे का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में पुलिस इंस्पेक्टर की यह हरकत साफ़ नजर आ रही है।
गौरतलब है कि गाँव स्टोंडी में जमीन का कब्जा दिलवाने को लेकर पुलिस की पीसीआर के साथ करनाल थाने का सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार जोकि रेसलर खिलाड़ी रहा है भी साथ गया था। पुलिस की कार्यवाही के दौरान एक किसान के साथ हुई कहासुनी के बाद इंस्पेक्टर ने किसान को उठाकर नीचे जमीन पर पटक दिया।
जब इस वीडियो के बारे में थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोगो ने पुलिस को गालियां दी थी, जिसके बाद यह सब हुआ।
बता दें यह मामला चार दिन पुराना है। जिसका वीडियों बनाकर गाँव के किसी व्यक्ति ने इसे वायरल कर दिया।