Sunday , 6 April 2025

हवा सिंह सांगवान ने यशपाल मलिक को बताया कायर, ठग व शातिर

 भिवानी, 4 अगस्त(अमन शर्मा): सूबे में जाट आरक्षण का मामला शांत होने की बजाय गर्माता जा रहा है। यशपाल मलिक गुट जहां 16 अगस्त से आंदोलन की घोषणा कर चुका है।  वहीं भिवानी में हवा सिंह सांगवान ने भी 13 सितंबर को आंदोलन की घोषणा करने की बात कही है। साथ ही सांगवान ने यशपाल मलिक को ठग, कायर व शातिर बताते हुए उम्मीद जताई कि पीएम मोदी उन्हें आरक्षण जरूर देंगें।
बता दें कि प्रदेश में जाट सुमदाय 2008 से आंदोलन कर रहा है। लेकिन समय के साथ आंदोलन दो गुटों में बात गया। अब ये गुट अलग-अलग तरीके से एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। भिवानी जाट धर्मशाला में आयोजित प्रेसवार्ता में जाट नेता हवासिंह सांगवान ने भी अब 13 सितंबर को रैली कर आंदोलन की घोषणा करने की बात कह दी है। वहीं मलिक गुट पहले ही 16 अगस्त से आंदोलन की घोषणा कर चुका है।
इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए हवासिंह सांगवान ने सबसे पहले यशपाल मलिक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यशपाल मलिक ने प्रचार किया कि आंदोलनकारियों पर दर्ज केस वापीस हो गए हैं, जबकि केस वापिस होने की बजाय नए दर्ज हुए हैं। यहीं नहीं अभी कैप्टन अभिमन्यु की कोठी में आगजनी मामले में अभी ओर केस दर्ज होंगे। सांगवान ने आरोप लगाया कि रोहतक में हुए आंदोलन को उग्र करने के लिए यशपाल मलिक ने सूदीप कलकल व मनोज दूहन को उकसाया था। उन्होने यशपाल मलिक को ठग, कायर व शातिर बताया। सांगवान ने कहा कि यशपाल मलिक ने चंदा इक्कठा करने के लिए ही बार-बार जाटों को कई कई महिने धरने पर बैठाया।
यही नहीं, हवासिंह सांगवान ने बताया कि यशपाल मलिक ने विदेशों से भी लोगों से आंदोलन के नाम पर पैसा इक्कठा किया है। सांगवान ने कहा कि केन्द्र सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए है। ऐसे में उन्हे उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने वादे मुताबीक जाटों को आरक्षण जरूर देंगें। साथ ही कहा कि ऐसा नहीं हुआ तो वो 13 सितंबर को हिसार के मैय्यङ गांव में शहीदी रैली कर आगामी आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *