Sunday , 24 November 2024

गुरुग्राम- नगर निगम चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन आज

गुरुग्राम: हरियाणा में 24 सितंबर को होने वाले गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। गुरुग्राम नगर निगम के लिए अब तक कुल 35 वार्डों में 53 नामांकन दाखिल किए गए हैं। गुरुवार 14 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक ये वापस लिए जा सकते हैं। 15 सितंबर को ही तीन बजे के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आबंटित किए जाएंगे।

गुरूग्राम नगर निगम चुनाव में दस वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। 24 सितंबर को मतदान समाप्त होने के बाद ही मतगणना शुरू होगी और उसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जाएंगे.

 

उल्लेखनीय है कि केवल भाजपा ही यह चुनाव अपने चुनाव चिह्न पर लड़ रही है। बीजेपी ने सभी 35 वार्डों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी। भीतरी कलह से जूझ रही कांग्रेस के अलावा राज्य के मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल ने भी अपने चुनाव चिह्न से अभी कोई प्रत्याशी चुनाव में नहीं उतारा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *