रेवाड़ी, 31 जुलाई : रेवाड़ी पुलिस ने पचास हज़ार के इनामी बदमाश व झोटा गैंग के शार्प शूटर संदीप सोनी और उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए सभी आरोपी रेवाड़ी के झोटा गैंग से सम्बन्ध रखते है। बता दें इस गैंग ने एक दिन पहले ही शहर के एक व्यक्ति से दस लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी। पकडे गए इन सभी आरोपियों पर कई संगीन मामले दर्ज़ है। पुलिस ने आरोपियों से हथियार, एक ऑल्टो कार और एक बाइक भी बरामद की है। साउथ रेंज के आईजी श्रीकांत जाधव ने आज अपने कार्यालय में प्रैस वार्ता कर इसका खुलासा किया। इस मौके पर उनके साथ जिला पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल भी उपस्थित रहे।
आईजी श्रीकांत जाधव ने पकडे गए आरोपियों के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि पिछले दिनों शहर में आलू गैंग और झोटा गैंग में गगैंगवार हुई थी। झोटा गैंग का सदस्य संदीप सोनी जो पैरोल पर जेल से बहार आया था और इस दौरान पैरोल जम्प कर उसने तीन घरों पर फायरिंग की थी और एक सख्स से दस लाख रूपए की रंगदारी मांगी थी। तब से पुलिस टीम का गठन के इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने फिरौती की रकम तैयार कर बदमाशों से बातचीत की और ज्यो ही आरोपी पैसे लेने आया तभी पुलिस ने मौके पर दिल्ली रोड रेवाड़ी से इन्हें दबोच लिया। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी बदमाशों को पकड़ लिया।
आरोपियों के कब्ज़े से कुछ हथिया भी बरामद किये गए है। पुलिस ने बताया की शार्प शूटर संदीप सोनी पर पुलिस की तरफ से पचास हज़ार रूपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आईजी ने कहा की साउथ रेंज में ऐसे किसी भी गैंग और बदमाश को नहीं पनपने दिया जायेगा। पकडे गए ये आरोपी आतंक का पर्याय बन चुके थे। आईजी ने इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी राजेश दुग्गल और उनकी टीम को बधाई दी और कहा की उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जायेगा।