पंचकूला, 28 जुलाई: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर हरियाणा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला और “जवाब दो -हिसाब दो” के तहत मुख्यमंत्री हरियाणा के आवास के घेराव के लिए चंडीगढ़ की और रवाना हुए। इस दौरान भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पंचकूला से चंडीगढ़ के लिए निकले। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया जिन्होंने भारी बैरीकेटिंग कर प्रदर्शनकारियों को रास्ते में ही रोक दिया। प्रदर्शनकरियों ने पुलिस बैरीकेटिंग को तोड़कर चंगीगढ़ में प्रवेश करने का प्रयास किया। प्रदर्शनकरियों को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कनन का भी प्रयोग किया।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु बुद्धिराजा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले समय में जहां-जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा वहां पर उनके द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।
बता दें एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की कुछ मांगे है जिन्हे लेकर यह कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं। आज के प्रदर्शन में भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया