सिरसा, 28 जुलाई(विजय कुमार) (सुरेंद्र सैनी): सिरसा में पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार द्वारा 4654 कर्मचारियों की सरकारी सुविधाओं पर रोक लगाने के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि इन कर्मचारियों को हमारी सरकार ने रेगुलर किया था, लेकिन सरकार के गलत फैसलों के चलते आज इनके रोजगार पर संकट आ गया है। अशोक तंवर ने कहा कि अब सरकार इनकी सरकारी सुविधाओं पर रोक लगाकर गलत काम कर रही है। अशोक तंवर का कहना है कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले जो वायदे किये थे आज सरकार उसके विपरीत चल रही है।
कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति के सवाल पर अशोक तंवर ने कहा की प्रदेश में जब कांग्रेस के नए प्रभारी नियुक्त होंगे तब सबकी नियुक्ति हो जाएगी। वहीं प्रदेश में नयी पार्टियों के गठन के सवाल पर अशोक तंवर ने कहा जैसे बरसात के दौरान मेंढक बाहर आ जाते है,उसी तरह से चुनाव के दौरान कई राजनितिक पार्टियों का गठन होता है,इससे कोई फरक नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी।