जींद, 27 जुलाई : हार्ड केडी नाम से मशहूर हरियाणा के मालवी गांव की कविता दलाल एक बार फिर डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में उतरकर अपने दमखम दिखाएंगी। आठ व नौ अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में माई यंग क्लासिक इवेंट होगा, जिसमें कविता सहित विश्वभर की 32 महिला पहलवान एक साथ भिड़ेंगी। कविता दलाल का डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ तीन साल का करार हुआ है, जिसके चलते 28 जनवरी से वे अमेरिका में हैं। जहां उन्होंने तीन माह तक प्रशिक्षण प्राप्त किया। पिछले सप्ताह डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर ब्रॉन स्ट्रॉमैन कविता दलाल के फ्लोरिडा में होने वाले मुकाबले को प्रमोट करने के लिए मुंबई पहुंचे थे। कविता ने अपने देश वासियों को बोला ”नमस्ते इंडिया आप मुझे स्पॉट करे हम धुंमाँ उठा देंगे”। जय हिन्द।
कविता दलाल के भाई संजय दलाल ने बताया कि कविता दलाल का सपना डब्ल्यूडब्ल्यूई में पहली महिला भारतीय होने के साथ ही विश्व चैंपियन बनने का भी है। इसके लिए वह जमकर पसीना बहा रही हैं। बता दें, कविता भारतीय परिधान में ही रिंग में उतरेगी।