सिरसा, 26 जुलाई: डबवाली में एक रक्तदान केम्प का आयोजन किया गया। इस रक्तदान केम्प की ख़ास बात ये रही की खूनदान करने आये लोगों को बीमा पॉलिसी भी दी गई। ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सामाजिक संस्था ने रक्तदाताओं का बिमा करवाया। नेशनल इंश्योरैंस कंपनी के जरिये यह पॉलिसी सभी रक्तदाताओं के घर तक पहुंचेगी।
बता दें, रक्तदाता की पॉलिसी का प्रीमियम संस्था खुद वहन करेगी। संस्था के इस प्रयास को रक्तदाताओं ने सराहा। आपको बता दे कि संस्था की तरफ से रक्तदान करने वाले का 1 लाख रूपये का एक्सीडेंटल बिमा करवाया गया है। इसके साथ ही किसी भी दुर्घटना में शरीर का एक अंग जाने पर 50 हजार का बीमा और मौत पर डोनर का 1 लाख का बीमा इंडिया में कहीं से भी कलेम किया जा सकता है।