Sunday , 6 April 2025

डैट्सन इंडिया ने ‘हैप्पी विद डैट्सन’ कार्यक्रम के जरिए ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रस्तुत की

विश्व प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी निसान के भारतीय संस्करण डैट्सन ने अपने सर्विस अभियान के तहत ‘हैप्पी विद डैट्सन’ कार्यक्रम की शुरूआत स्थानीय हिसार रोड स्थित बीए निसान डीलरशिप पर की। यह अभियान निसान और डैट्सन की देश भर में फैली सभी एजेंसियों पर 23 से 31 जुलाई तक चलेगा। इस अवसर पर  संजीव अग्रवाल ने चाइल्ड कार सीट लांच की।
डैट्सन के उप अध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने  पत्रकारो से बातचीत करते हुऐ कहा कि यह अभियान का नौंवां संस्करण है जो अपने ग्राहकों को परेशानी मुक्त स्वामित्व अनुभव सुनिश्चित कराने के लिए डैट्सन के प्रयासों का प्रमाण है।उन्होंने बताया कि हैप्पी विद डैट्सन सर्विस कैंप में वाहनों की मुफ्त जांच, मुफ्त में टॉप वॉश, एक्ससरीज पर आकर्षक छूट, लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत की छूट और गारंटीशुदा उपहार शामिल है। इसके अलावा ग्राहकों को समग्र 60 प्वाइंट वाहन हेल्थ चैकअप की पेशकश की जायेगी और तमाम सेवायें आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होंगी। साथ ही अग्रवाल ने कहा कि अपने मूल्यवान ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता का अनुभव प्रदान करते समय ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण अनिवार्य है। हमारा दृढ़ता से मानना है कि ग्राहकों के अनुभव में सुधार के लिए ऑफ्टर मार्केट सर्विस अनिवार्य है और सर्विस कैंप का नियमित आयोजन ग्राहकों के साथ जुडऩे के लिए एक आदर्श प्लेटफॉर्म का काम करता है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *