पलवल, 21 जुलाई(सौरभ वर्मा): पलवल सिविल अस्पताल में आशा वर्करों ने अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। आशा वर्करों ने मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव बनवारी लाल ने बताया कि आशा वर्कर अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है। उन्होंनें बताया कि आशा वर्करों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार से दो बार वार्ता हो चुकी थी। प्रदेश सरकार ने आशा वर्करों की मांगों को तो मान लिया लेकिन उसपर कोई कागजी कार्यवाही नहीं हुई। प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए करनाल में आशा वर्करों ने पड़ाव भी डाला था। सरकार आशा वर्करों के खिलाफ वायदा खिलाफी कर रही है। आशा वर्करों ने मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार के लिखित आदेश उन्हें नहीं मिल जाते आशा वर्करों का धरना लगातार जारी रहेगा।