Sunday , 10 November 2024

सरकारी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने महिला के साथ की गाली गलौच

फतेहाबाद, 19 जुलाई(जितेंद्र मोंगा): फतेहाबाद के भट्टूकलां उप स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एक एएनएम द्वारा बच्ची के टीकाकरण के लिए आई महिला के साथ हाथापाई का वीडियो सामने आया है। भट्टूकलां निवासी राहुल शर्मा ने बताया कि वह अपनी मां के साथ 25 दिन की अपनी भांजी को उप स्वास्थ्य केन्द्र में बीसीजी का टीका लगवाने के लिए गया था। वहां कार्यरत एएनएम शकुन्तला ने यह कह कर टीका लगाने से साफ इंकार कर दिया कि 20 बच्चे एक साथ पहुंचेंगे, तभी टीका लगेगा। जब उन्होंने इस बारे में विभाग का कोई निर्देश दिखाने को कहा तो एएनएम ने उन्हें अपशब्द बोलना शुरू कर दिया और कहा कि तुम्हें जो कार्यवाही करनी है कर दो। एएनएम ने यहाँ तक बोल दिया कि मैं तुम्हारे बाप की नौकर नही हूं। इतना ही नहीं उक्त नर्स ने अपनी हद पार करते हुए बच्चा लिए खड़ी महिला को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और गाली गलौज भी की। सोचने वाली बात यहाँ यह है कि इस धक्का मुक्की में उस मासूम सी बच्ची को भी चोट लग सकती थी पर इस सब से बेखौफ नर्स ने न ही इंसानियत की कदर की और न ही अपने फर्ज की।

 

 

इस घटनाक्रम का शिकायतकर्ता ने बाकायदा वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में भी नर्स महिला को धक्का देती दिखाई दे रही है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

 

 

 

इस मामले की शिकायत जिला उपायुक्त व एसएमओ को दी गई है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *