सौरभ वर्मा : पलवल के गांव कारना में बिजली चोरी पकड़ने गए बिजली कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर मारपीट पिटाई की। किसी तरह से तीन कर्मचारी ग्रामीणों से बचकर निकले तथा पुलिस को बुला अपने अन्य दो साथियों को भी मुक्त कराया। बिजली कर्मचारियों ने ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस में मारपीट करने के अलावा बंधक बनाने, पर्श , सोने की चैन व मोबाइल फोन लूटने का भी आरोप लगाया है। दो नामजद सहित करीब सात-आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दी गई है।
बिजली विभाग को काफी समय से गांव कारना में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। बार-बार मिल रही शिकायतों को देख सोमवार को बिजली वितरण निगम में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र सिंह अपने कर्मचारियों मेवाराम, देवेंद्र, वीरेंद्र व चालक को लेकर गांव कारना में पहुंच गए। वहां पहुंचते ही जैसे ही एक घर में छापा मारने का प्रयास किया तो ग्रामीण लाठी व डंडो को लेकर बाहर निकल आए तथा बिजली कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों द्वारा हमला करते ही चालक व दो अन्य कर्मचारी भाग निकले। जबकि दो कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया तथा लाठी व डंडो से जमकर पिटाई की। ग्रामीणों से बचकर निकले कर्मचारियों ने पुलिस को फोन किया तथा पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर जाकर ग्रामीणों से कर्मचारियों को मुक्त कराया। पुलिस ने इस मामले में कनिष्ठ अभियंता जितेंद्र के बयान पर सतीश, रामावतार व करीब सात-आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।